लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली दो दलित लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी चिंटू मिश्रा और मनोवर अंसारी ने दो दलित लड़कियों को अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक घर में कैद कर रखा था. यही नहीं कैद में दोनों लड़कियों के साथ करीब एक हफ्ते तक सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.
ये भी पढ़ें:Jharkhand News: दो दलित से गैंगरेप, अगवा कर एक हफ्ते तक करते रहे दुष्कर्म
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को बताया कि दोनों लड़कियां 29 जून को किसी निजी काम से गढ़वा गई हुईं थीं. इस दौरान चिंटू मिश्रा और उसके अन्य साथी इन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के बहाने अपने साथ ले गए और कैद कर लिया. इसके बाद इन लड़कियों के साथ लगभग एक सप्ताह तक सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.
इधर, मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने एसआईटी बनाकर पूरे मामले की छानबीन की. एसपी ने बताया कि 7 जुलाई को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा में छापामारी कर दोनों लड़कियों को सुरक्षित मुक्त करा लिया. इसके अलावा वारदात में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद पुलिस ने 12 जुलाई को फिर से छापेमारी अभियान चलाया और 13 जुलाई को मुख्य अभियुक्त चिंटू मिश्रा और मनोवर अंसारी को भी धर दबोचा. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार 20 से 22 बार छापेमारी की गई.
एसपी ने बताया कि इस घटना में कुछ अन्य आरोपी भी शामिल हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन आरोपियों को भी गिरफ्तारी कर लिया जाएगा. इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में चिंटू मिश्रा, मनोवर अंसारी, रितिक नवरंग, अजय कुमार केसरी, आशीष कुमार और कुणाल कुमार गुप्ता शामिल हैं. सभी आरोपी गढ़वा जिले के रहने वाले हैं.
अपहरण हुए लड़कियों की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए छापेमारी अभियान में एसडीपीओ दिलू लोहरा, इंस्पेक्टर शशी रंजन, थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह सरदार, आरक्षी अनिल कुमार यादव, गणेश प्रजापति, अखिलेश्वर राम, राकेश कुमार तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.