भानु प्रताप सिंह, थाना प्रभारी लातेहार: नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलना अपराधियों के लिए भारी पड़ गया. जेजेएमपी नक्सली संगठन के नाम पर मनिका प्रखंड के एक मुखिया से लेवी वसूलने आए तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों अपराधी पलामू के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:पुलिस ने पीएलएफआई के एक नक्सली को किया गिरफ्तार, हथियार के साथ लेवी की राशि भी बरामद
दरअसल, मनिका प्रखंड के जानहो पंचायत के मुखिया बहादुर उरांव से कुछ लोग नक्सली संगठन जेजेएमपी के नाम पर फोन पर पैसे की मांग कर रहे थे. मुखिया को धमकी दी जा रही थी कि यदि लेवी के पैसे नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा. मुखिया ने इसकी लिखित सूचना मनिका थाना प्रभारी को दी. इसके बाद थाना प्रभारी ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर योजना बनाई.
शनिवार को अपराधियों ने फिर से मुखिया को फोन कर रंगदारी के पैसे देने के लिए दबाव बनाया. अपराधी मुखिया से बात कर पैसे लेने के लिए मनिका पहुंचे. जैसे ही अपराधी पैसे लेने के लिए पहुंचे. पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
अपराधियों ने कबूला अपना अपराध:थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब कड़ाई से हिरासत में लिए गए अपराधियों से पूछताछ शुरू की तो अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे लोग जेजेएमपी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने का काम करते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधी एक स्कॉर्पियो में बैठ कर आए थे. स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मिथिलेश सिंह, विक्रम सिंह और जितेंद्र सिंह शामिल हैं. सभी पलामू के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि मिथिलेश सिंह और विक्रम सिंह लेवी वसूलने का काम करते थे जबकि जितेंद्र सिंह उनके साथ चालक के रूप में काम करता था.
अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही है कार्रवाई: लातेहार जिले में एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इस साल कम से कम दो दर्जन से अधिक कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सुरक्षाबलों ने बूढ़ा पहाड़ जैसे दुर्गम इलाकों को भी नक्सलियों से मुक्त कर दिया है. अपराधियों के खिलाफ भी पुलिस के द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अब तक दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.