झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Latehar: लातेहार पुलिस के शिकंजे में 13 साल से फरार शातिर अपराधी, पुलिस ने भेजा जेल

लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को लातेहार पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी 13 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. आरोपी के विरुद्ध बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-August-2023/jh-lat-criminal-arrested-jh10010_08082023183933_0808f_1691500173_964.jpg
Latehar Police Arrested Absconding Criminal

By

Published : Aug 8, 2023, 9:07 PM IST

लातेहारःलातेहार पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे एक अपराधी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. दरअसल, बालूमाथ के नायक टोला निवासी विकास नायक ने वर्ष 2010 में एक अपराधिक घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में विकास नायक के खिलाफ बालूमाथ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उस समय विकास नायक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. कई दिनों तक फरार रहने के बाद न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की थी.

ये भी पढ़ें-Crime News Latehar:लातेहार पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, हत्या में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार

घर के पास से पकड़ा गया आरोपीःइधर, घटना के 13 वर्ष बीत जाने के बाद बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने पुराने लाल वारंटी की सूची तैयार कर छापेमारी आरंभ की. इसी क्रम में 13 वर्ष से फरार चल रहे विकास नायक को पुलिस ने उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लाल वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में सफलता मिली. उन्होंने बाकी के लाल वारंटियों को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी वारंटी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं सकता है.

42 साल की उम्र में किया था अपराध, 55 में हुआ गिरफ्तारःगिरफ्तार आरोपी विकास नायक ने 42 साल की उम्र में अपराधिक घटना को अंजाम दिया था. वर्ष 2010 में आरोपी पर बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन आखिरकार मंगलवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया.

छापेमारी में ये थे शामिलः लाल वारंटी विकास नायक की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अलावे पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार और अन्य पुलिस के जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही. गिरफ्तार लाल वारंटी विकास नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details