झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर - crime in latehar

लातेहार में अपराधियों ने पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष को गोली मार दी. उन्हें तीन गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद उन्हें बालूमाथ अस्पताल ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 7:42 PM IST

लातेहार:अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू को गोली मार दी है. घटना बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से थोड़ी दूर पर स्थित दून स्कूल के पास की है. अपराधियों ने पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष को तीन गोली मारी है. उन्हें बालूमाथ में प्रांरभिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Crime News Ranchi: डबल मर्डर से इलाके में सनसनी, साइंस सिटी के पास गोलीबारी में जूस कारोबारी सहित दो की मौत

दरअसल, राजेंद्र प्रसाद साहू प्रखंड मुख्यालय स्थित दून स्कूल के निकट किसी काम से गए थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाकर उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में उन्हें 3 गोलियां लगीं. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए. इधर, घटना के बाद घायल राजेंद्र प्रसाद को तत्काल इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की चारों ओर से घेराबंदी कर दी है और छापामारी में जुट गई है.

स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की हो रही है जांच: घटना के बाद पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर एक अपाचे बाइक भी बरामद की गई है. जिसका नंबर फर्जी है. मौके पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी पहुंच गए हैं.

कोयला कारोबारी है राजेंद्र प्रसाद: बालूमाथ निवासी राजेंद्र प्रसाद साहू बड़े कोयला कारोबारी हैं. लेवी और रंगदारी को लेकर कई बार अपराधियों के द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. अपराधियों की हिटलिस्ट में राजेंद्र प्रसाद साहू काफी दिनों से थे. जिसके बाद मौका मिलने पर शनिवार को अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इधर घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को चारों ओर से सील कर दिया है. पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी अभियान भी चलाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 12, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details