लातेहार:जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले की तरफ से एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'संविधान बचाओ और हेमंत सरकार अपने वादे को पूरा करो' अभियान के तहत इसका आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से भाकपा माले ने अपने 18 सूत्री मांगों को लेकर केरल की तर्ज पर झारखंड विधानसभा में भी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग की.
सीएए को बताया काला कानून
इस धरना के माध्यम से वहां मौजूद लोगों ने राज्य की हेमंत सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए चुनाव के दौरान किए गए घोषणापत्र को लागू करने की मांग की. वहीं, धरना का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए सीएए को काला कानून बताया. उन्होंने इसे झारखंड में न लागू करने की मांग की.