लातेहारः जिले में सोमवार को दो मजदूरों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इनमें से एक मजदूर जालंधर तथा दूसरा मजदूर हैदराबाद से लगभग 4 दिन पहले लौटा था. दोनों को लातेहार जिला मुख्यालय स्थित बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
दरअसल दोनों मरीजों में कुछ लक्षण दिखाई पड़ रहे थे. ऐसे में जिला प्रशासन ने दोनों को ही अलग कमरे में क्वॉरेंटाइन किया था. सोमवार की रात दोनों की जांच रिपोर्ट आ गई, जिसमें इन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. इधर मजदूरों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पीड़ित मजदूरों को कोरोना के लिए बने विशेष वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.