लातेहार.लातेहार मंडल कारा पर अब कोरोना का अटैक हुआ है. शुक्रवार को लातेहार मंडल कारा में पदस्थापित 6 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले. इससे हड़कंप मचा है. संक्रमित पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है.
लातेहार जिले में इससे पहले विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान कोरोना से संक्रमित मिले थे. शुक्रवार को मंडल कारा के पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट आई. इस दौरान कारा की सुरक्षा में पदस्थापित छह पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले. जेल के सुरक्षाकर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा है. गनीमत रही कि मंडल कारा में बंद कैदी कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आए.