लातेहार:स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है. जहां बच्चों के विकास की बात होती है. लेकिन लातेहार जिले के सरयू मध्य विद्यालय की तस्वीर अलग है, यहां के तीन कमरों पर एक ठेकेदार ने अपना कब्जा जमा रखा है. मामले में स्कूल के प्रिंसिपल भी गोल मटोल जवाब देते नजर आए.
कमरे में रह रहे हैं कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोग
दरअसल, सरयू से गारू तक सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है. उसे लेकर सरयू में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने स्कूल भवन के तीन कमरों को अपने कब्जे में ले लिया है. स्कूल के एक कमरे में कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोग रहते हैं और दो अन्य कमरों को गोदाम के रूप में उपयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बाघिन के आतंक से परेशान ग्रामीण, डर के साए में जी रहे गांववाले
प्रधानाध्यापक ने दिया गोल मटोल जवाब
हालांकि इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जो कमरे कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिए गए हैं. वे जर्जर हैं और उनमें बच्चों के पठन-पाठन का कार्य नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को स्कूल के कमरों को खाली करने का आदेश दे दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन के कहने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त कमरे जिनका उपयोग विद्यालय ती तरफ से नहीं किया जा रहा था. उन्हे ठेकेदार को दिया गया है.
उपायुक्त ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इधर, इस बारे में जिले के डीसी जीशान कमर ने कहा कि वे मामले की जांच करवा रहे हैं. इसके लिए गारू बीडीओ को आदेश भी दे दिया गया है. जांच रिपोर्ट आते ही दोषी पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्कूल भवन पर ठेकेदार का कब्जा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना है कि मामले में प्रशासन का रूप क्या होता है.