लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड के उक्कामाड़ पंचायत उपभोक्ताओं ने गांव में अब तक विद्युतीकरण नहीं किए जाने के खिलाफ तालाबंदी की. भाकपा माले के पूर्व नेता और सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह के नेतृत्व में तिरंगा झंडा के साथ सैकड़ों की संख्या में बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर कार्यक्रम के तहत विद्युत कार्यालय में तालाबंदी किया गया. इसके साथ ही विद्युत विभाग के कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
तालाबंदी के दौरान नोक झोंक
तालाबंदी करने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार के बीच नोक झोंक भी हुई. लगभग आधे घंटे तक सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता के लिए विद्युत विभाग में की गई तालाबंदी को खुलवाने का आग्रह किया. जिसके बाद विद्युत विभाग के सहायक अभियंता और कनिया अभियंता के साथ कार एजेंसी के कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाला गया और प्रदर्शनकारियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता कराई गई.