लातेहार: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ऑब्जर्वर अजय अवस्थी शनिवार को मध्यप्रदेश से देर शाम बरवाडीह पहुंचे. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
कांग्रेस पार्टी कार्यालय में ऑब्जर्वर अजय अवस्थी ने मनिका विधानसभा क्षेत्र को लेकर पार्टी की चल रहे जनसंपर्क अभियान के साथ-साथ रणनीतियों पर पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. चुनाव के प्रचार अभियान को लेकर अवस्थी ने कहा कि मनिका विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे राज्य में महागठबंधन के प्रति क्षेत्र की जनता का रुझान है.