झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनिका सीट की समीक्षा करने पहुंचे कांग्रेस ऑब्जर्वर, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद - कांग्रेस ऑब्जर्वर पहुंचे लातेहार

झारखंड विधानसभा चुनाव की समीक्षा करने मध्यप्रदेश से कांग्रेस ऑब्जर्वर अजय अवस्थी बरवाडीह पहुंचे. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अजय अवस्थी ने कहा कि जल्द ही स्टार प्रचारक कांग्रेस के पक्ष में जनसभा करेंगे.

समीक्षा करते कांग्रेस ऑब्जर्वर

By

Published : Nov 23, 2019, 8:57 PM IST

लातेहार: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ऑब्जर्वर अजय अवस्थी शनिवार को मध्यप्रदेश से देर शाम बरवाडीह पहुंचे. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस पार्टी कार्यालय में ऑब्जर्वर अजय अवस्थी ने मनिका विधानसभा क्षेत्र को लेकर पार्टी की चल रहे जनसंपर्क अभियान के साथ-साथ रणनीतियों पर पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ चर्चा की. चुनाव के प्रचार अभियान को लेकर अवस्थी ने कहा कि मनिका विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे राज्य में महागठबंधन के प्रति क्षेत्र की जनता का रुझान है.

ये भी देखें- रांची: चुनावी दंगल में खिलाड़ियों के अलग होंगे मुद्दे, खेल के हित में करेंगे मतदान

इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. जिसके बाद राज्य के किसानों के लोन की माफी के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाएं हमारी सरकार देगी. वहीं, चुनाव के अंतिम दौर में पार्टी के कई स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम पहले चरण में होना है. जिसमें से एक-दो स्टार प्रचारक मनिका विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के पक्ष में जनसभा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details