लातेहार: मनिका विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह ने शुक्रवार को बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड से लेकर आदर्श नगर तक सड़क निर्माण की आधारशिला रखी.
विधायक ने सड़क निर्माण की रखी आधारशिला, पिछले कार्यकाल के अधूरे कार्य को पूरा करने का किया वादा - रामचंद्र सिंह ने बरवाडीह में सड़क की नींव रखी
लातेहार के मनिका से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह ने बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में बस स्टैंड से लेकर आदर्श नगर तक सड़क निर्माण की आधारशिला रखी. इस दौरान उनके बरवाडीह आगमन पर उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
![विधायक ने सड़क निर्माण की रखी आधारशिला, पिछले कार्यकाल के अधूरे कार्य को पूरा करने का किया वादा विधायक ने सड़क निर्माण की रखी आधारशिला, पिछले कार्यकाल के अधूरे कार्य को पूरा करने का किया वादा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6153866-thumbnail-3x2-lat.jpg)
और पढ़ें- रांची: पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, सुरक्षा को लेकर किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
इससे पहले विधायक रामचंद्र सिंह के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद विधायक ने पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. आधारशिला रखे जाने के बाद विधायक ने कहा कि वह पिछले कार्यकाल में अधूरे पड़े सभी विकास कार्य योजनाओं को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि बीते कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी बरवाडीह को अनुमंडल का दर्जा और छिपादोहर को प्रखंड का दर्जा दिलाने के साथ-साथ जल्दी डिग्री कॉलेज की स्थापना बरवाडीह में की जाएगी.