लातेहार:विधानसभा चुनाव में लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद वे देर शाम मतगणना केंद्र में पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने जीत को जनता की जीत बताया.
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने किया निर्णायक बढ़त हासिल, कहा- यह जनता की जीत है - Congress candidate Ramchandra Singh
लातेहार जिले के मनिका विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. जिसके बाद वह मतगणना केंद्र पहुंचे और ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि यह जनता की जीत है.
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह
ये भी देखें- गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो जीते, बबीता देवी को दी मात
दरअसल 15 राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के रघु पाल सिंह से लगभग 8000 वोटों से आगे हो गए थे. यह बढ़त अपने आप में निर्णायक हैं. वे अपनी जीत सुनिश्चित देखकर रामचंद्र सिंह मतगणना केंद्र पहुंचे. वहीं, लातेहार जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के प्रत्याशी लगभग सुनिश्चित जीत की ओर अग्रसर हो गए हैं.