झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल, ईटीवी भारत पर जनता और प्रतिनिधियों ने दी प्रतिक्रिया - Interaction with ruling party MLAs

हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने जा रहा हैं. राज्य में युवा मुख्यमंत्री से जनता को काफी उम्मीद थी, लेकिन साल के शुरुआती दौर में ही कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी, जिससे सभी विकास कार्यों के योजनाओं पर विराम लग गया. हालांकि, अनलॉक के बाद प्रदेश में एक बार फिर से विकास कार्य की गति में तेजी आई है.

completed-one-year-of-hemant-government-term-in-latehar
हेमंत सरकार का एक साल

By

Published : Dec 20, 2020, 6:03 AM IST

लातेहार:झारखंड सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं. इस सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन दुर्भाग्य से यह साल कोरोना महामारी की चपेट में रहा. ऐसे में सरकार के नुमाइंदों और आम जनता के बीच दूरी बनी रही. विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि सरकार के मंत्री और विधायक कोरोना वायरस के बहाने आम जनता से पूरी तरह दूरी बनाए रखे और अपनी नाकामी को छुपाने के प्रयास में लगे रहे. वहीं सरकार के विधायकों का कहना है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के बावजूद सरकार के नुमाइंदे हमेशा जनता के बीच रहे. इस मामले की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम ने आम जनता के साथ-साथ विपक्षी दलों के प्रतिनिधि और सत्ता दल के विधायकों से बातचीत की है.

जनता की प्रतिक्रिया


जनता ने माना कोरोना काल रहा विकास कार्य में बाधा
आम जनता सोचती है कि सरकार के पहले वर्ष का कार्यकाल संतोषजनक नहीं रहा, लेकिन जनता यह भी कहती है कि इसमें सरकार के मंत्री या विधायक ज्यादा दोषी नहीं हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण विकास के साथ-साथ मंत्री विधायक भी आम जनता से दूर रहे.


जनता के उम्मीदों पर खरा उतरेगी सरकार
लातेहार के जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे, वह पहले साल में तो पूरा नहीं हुआ, परंतु लोगों को विश्वास है कि आने वाले समय में सरकार अपने वादों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि इस साल मंत्री या विधायकों का आम लोगों से जुड़ाव काफी कम रहा, विश्वास है कि कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने के साथ ही जनता की उम्मीदों पर जनप्रतिनिधि पूरी तरह खरा उतरेंगे.

कोरोना काल में मंत्री-विधायक रहे जनता से दूर
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार का यह कार्यकाल जनता के लिए निराशाजनक रहा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मंत्री और विधायक आम लोगों से काफी दूर रहे, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में सरकार अच्छा काम करेगी. स्थानीय निवासी राजीव भास्कर ने कहा कि इस साल कोरोना वायरस के कारण विधायक और मंत्री आम जनता से ज्यादा मिल नहीं पाए, लेकिन प्रतिनिधियों का काम पहले की अपेक्षा काफी बेहतर रही है.

नेताओं की प्रतिक्रिया



कोरोना वायरस का बनाया बहाना
बीजेपी के लातेहार जिला अध्यक्ष सह मनिका विधानसभा के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि सरकार के नुमाइंदों ने कोरोना वायरस का बहाना बनाते हुए आम जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद शादी विवाह, धरना प्रदर्शन, चुनाव सब कुछ हो रहे हैं, लेकिन जब विधायक और मंत्री के सामने जनता से मिलने की बात आती है तो वे लोग साफ कहते हैं कि प्रशासन ने उन्हें कोरोना महामारी को लेकर आम जनता से दूरी बनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड की जनता पूरी तरह ठगी हुई महसूस कर रही है.

इसे भी पढे़ं:रांची में सीवरेज-ड्रेनेज की वजह से बने मैनहोल्स, आम लोगों के लिए बनी समस्या

जनता से रहा जुड़ाव
वहीं लातेहार के विधायक वैद्यनाथ राम ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे महामारी के बावजूद वे लोग जनता से पूरी तरह जुड़े रहे. आम जनता उनके सामने बिना संकोच अपनी समस्याओं को रखते हैं. वे लोग भी आम लोगों के बीच जाकर उनसे मिलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आम जनता अपनी समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के सामने रखें. उन्होंने हेमंत सरकार की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details