लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी के पास ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई. जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसमें से 5 की हालत गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.
लातेहार में सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 12 यात्री घायल - etv bharat news
सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. लातेहार में बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें लगभग दर्जन भर यात्री घायल हो गए.
बस और ट्रक में टक्कर
बताया जा रहा है कि अमझरिया घाटी के पास तीखे मोड़ पर दोनों वाहन आपस में टकरा गए. बस डालटनगंज से रांची की ओर जा रही थी. इस घटना में 12 लोग घायल हो गए. वहीं, ट्रक ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को रांची रेफर कर दिया गया है.