झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में 6 कोयला तस्कर गिरफ्तार, अवैध कोयला लदे 5 ट्रैक्टर जब्त - ETV News Jharkhand

अवैध कोयला के कारोबार के खिलाफ लातेहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. जिसमें 6 कोयला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अवैध कोयला लदे 5 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं. वहीं, पुलिस ने 12 से अधिक अपराधियों पर प्रथमिकी भी दर्ज कराई है.

Coal smugglers arrested in Latehar
Coal smugglers arrested in Latehar

By

Published : Mar 15, 2022, 8:20 AM IST

लातेहार: जिले में इन दिनों अवैध कोयले का कारोबार जमकर फल फूल रहा है. हालांकि लातेहार पुलिस भी कोयला तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सदर थाना क्षेत्र के सासंग विश्रामपुर गांव के निकट चल रहे अवैध कोयला खदान में छापेमारी किया. पुलिस ने इस दौरान कोयला तस्करी में संलिप्त 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटनास्थल से अवैध कोयला लदे 5 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:सड़क निर्माण की क्वालिटी में डाका, ग्रामीणों का आरोप धोखा दे रहे हैं संवेदक व अधिकारी



दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गांव के निकट बड़का नदी के तट पर अपराधी अवैध कोयले का उत्खनन कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर चिन्हित स्तर पर छापेमारी की. जिस समय पुलिस उत्खनन स्थल पर पहुंची उस समय अपराधी कोयले का उत्खनन कर रहे थे. पांच ट्रैक्टरों में अवैध कोयला लोड कर भेजने की तैयारी थी.


पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार:अचानक पुलिस को आया देख अपराधी वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने छह अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया. वहीं, अन्य अपराधी वहां से भागने में सफल हुए. बाद में पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर थाना ले आई. पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई, उन्होंने बताया कि वे लोग ट्रैक्टर से कोयले की ढुलाई करते थे. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डीएमओ ने भी की छापेमारी: मामले की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर लातेहार जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने भी अवैध उत्खनन स्थल पर पहुंचकर छापेमारी की. जिला खनन पदाधिकारी ने आसपास के ईट भट्ठा में भी छापामारी की. जहां बड़े पैमाने पर अवैध कोयला बरामद किए गए. जिसके बाद डीएमओ ने तीन भट्ठा संचालकों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

इनके खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी:अवैध कोयला उत्खनन के मामले में डब्लू खान, प्रभु सिंह, कैला लोहरा, चंदन कुमार, वीरेंद्र उरांव, जितेंद्र राम, जफर खान, विमल सिंह, फूलचंद उरांव, अजय सिंह समेत सभी ट्रैक्टर के मालिकों और चालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, खनन पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर ईट भट्ठा संचालक कमलेश उरांव, शबनम कमाली और प्रकाश साहू के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने कोयला तस्करी के आरोप में अजय सिंह, चंदन कुमार, फूलचंद उरांव, विमल सिंह, वीरेंद्र उरांव और जफर खान को जेल भेजा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details