झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khatiyani Johar Yatra: लातेहार में खतियानी जोहार यात्रा, 14 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे शामिल

लातेहार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 13 फरवरी को शाम को आएंगे. 14 फरवरी को जिला स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसको लेकर प्रशासन और पार्टी स्तर पर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं.

CM Hemant Soren will participate in Khatiyani Johar Yatra program in Latehar
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Feb 12, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 2:19 PM IST

लातेहारः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर जिला में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री 14 फरवरी को जिला स्टेडियम में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इसको लेकर पार्टी स्तर से भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- Khatiyani Johar Yatra: जो खतियान की बात करेगा, वो झारखंड में राज करेगाः हेमंत सोरेन

सीएम के दो दिवसीय प्रवास के कारण लातेहार मुख्य मार्ग से गुजरने वाली वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. डालटेनगंज-रांची मार्ग से गुजरने वाली वाहनों को मुख्य मार्ग के बदले डाइवर्सन रोड से गुजरना होगा. रांची से पलामू जाने वाली व्यवसायिक वाहनों को चंदवा से बालूमाथ होते पांकी के रास्ते पलामू जाना होगा. इसी प्रकार पलामू से रांची की ओर जाने वाली बड़े व्यवसायिक वाहनों को भी इसी रूट से चलना होगा. छोटी गाड़ियों के लिए लातेहार के उदयपुरा से हेरहंज और मनिका के रास्ते गुजारना होगा.

लातेहार को कॉलेज की सौगात देंगे सीएमः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में डिग्री कॉलेज और मॉडल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ जिला में शिक्षा के क्षेत्र विकास को नया आयाम मिलेगा. क्योंकि जिला मुख्यालय में आज तक एक भी सरकारी डिग्री कॉलेजी की स्थापना नहीं हो पायी है. ये ऐसा पहला मौका होगा जब मुख्यालय में किसी डिग्री कॉलेज की शुरुआत की जाएगी.

जेएमएम कार्यकर्ताओं में उत्साहः 14 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं में उत्साह काफी है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों पार्टी स्तर पर बैठकों का दौर चल रहा है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने अपने स्तर से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं.

लातेहार में शिक्षा का हालः जिला मुख्यालय में सरकारी डिग्री कॉलेज ना होने से यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए या तो पलायन करना पड़ता है या फिर लातेहार जिला मुख्यालय में संचालित एकमात्र अर्ध सरकारी संबद्धता प्राप्त कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करनी पड़ती है. इस अर्ध सरकारी कॉलेज में भी मात्र स्नातक की शिक्षा दी जाती है. वह भी सिर्फ कला और वाणिज्य संकाय की ही पढ़ाई यहां हो पाती है. ऐसे में अगर कोई छात्र स्नातक के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहे तो उसे रांची या पलामू जाना पड़ता है. ऐसे में शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लातेहार दौरा काफी अहम होने वाला है.

Last Updated : Feb 12, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details