झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

20 साल तक शोषण से बीमार हो गया था राज्य, हमारी सरकार बनने के बाद जनता की उम्मीदें हो रही हैं पूरी: सीएम हेमंत सोरेन - सीएम हेमंत सोरेन लातेहार

Sarkar Aapke Dwar program in Latehar. लातेहार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार पहुंचे और जिले वासियों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही विपक्ष और केंद्र सरकार पर हमला भी बोला.

Sarkar Aapke Dwar program in Lateha
Sarkar Aapke Dwar program in Lateha

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 27, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 6:52 PM IST

सीएम का संबोधन

लातेहार: सरकार आपके द्वार के तहत लातेहार सदर प्रखंड के कुंदरी गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए और आम लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लातेहार जिले को करीब 400 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात भी दी.

दरअसल, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लातेहार के कुंदरी गांव में समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य 20 वर्षों तक शोषण का शिकार रहा. इसके कारण प्रचुर धन-संपदा के बावजूद यहां के लोग गरीब और पिछड़े बने रहे. लेकिन जब से उनकी सरकार बनी है, झारखंड की जनता की उम्मीदें पूरी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी उन्होंने वादा किया था कि हेमंत सोरेन की सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलेगी और न ही एसी कमरों में बैठकर चलेगी. हमारी सरकार गांव और ग्रामीणों के बीच जाकर योजनाएं बनाएगी और काम करेगी. जब हमारी सरकार बनी तो हमने अपने सभी वादे पूरे किये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पिछले तीन वर्षों से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभ उन ग्रामीणों को मिलता है जो ब्लॉक या जिला मुख्यालय जाने में असमर्थ हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आज पूरे देश में लोकप्रिय है और कई राज्यों ने झारखंड के इस कार्यक्रम को अपनाया है और जनता के बीच ऐसे कार्यक्रम चला रहे हैं.

'हम बोलते नहीं धरातल पर काम करते हैं':इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि जब राज्य में डबल इंजन की सरकार थी तो जनता से सिर्फ झूठे वादे किये गये. जनता ने डबल इंजन सरकार के झूठ को अच्छे से समझा और उन्हें उखाड़ फेंका. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज केंद्र सरकार झारखंड के लाखों करोड़ रुपये अपने पास रखे हुए है. अगर वह पैसा झारखंड को मिल जाये तो हमारा राज्य आज देश का सबसे उन्नत राज्य बन जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस के समय आम जनता के लिए गंभीरता से काम कर रही थी. हमने अपने मजदूरों को विमान से घर वापस लाया था. आज झारखंड में कोई भी बुजुर्ग पेंशन से वंचित नहीं है. विधवाओं और दिव्यांगों को भी शत-प्रतिशत पेंशन का लाभ मिल रहा है. बच्चों को छात्रवृत्ति मिल रही है. सरकार ने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने की योजना बनाई है.

400 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात: इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनकी लागत लगभग 350 करोड़ रुपये है. इसके अलावा विभिन्न लाभुकों के बीच 50 करोड़ रुपये की संपत्ति का वितरण किया गया. मुख्यमंत्री ने आठ युवाओं को स्थाई नौकरी का नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया. लाभुकों के बीच करीब 900 एकड़ जमीन का पट्टा भी वितरित किया गया. बालिकाओं को किशोरी समृद्धि योजना का भी लाभ दिया गया.

मंत्रियों ने भी किया संबोधित:कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता और बादल पत्रलेख ने भी आम लोगों को संबोधित किया. दोनों मंत्रियों ने आम लोगों को झारखंड सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. वही संबोधन के दौरान मंत्रियों ने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह ने लातेहार जिले में उत्पन्न भूमि विवाद की समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भूमि विवाद से लोग परेशान हैं. कार्यक्रम में विधायक बैद्यनाथ राम, गुमला विधायक भूषण तिर्की, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, पलामू रेंज आईजी राजकुमार लकड़ा, लातेहार डीसी हिमांशु मोहन, एसपी अंजनी अंजन, झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे सहित कार्यक्रम में अन्य लोग भी मौजूद थे. आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये गये थे. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:चतरा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की योजनाओं की बरसात, जिले वासियों को दी लगभग 500 करोड़ की सौगात

यह भी पढ़ें:रामगढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, जिलेवासियों को दी करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात

यह भी पढ़ें:धनबाद में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में गरजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- पहले की सरकार ने राज्य को केवल लूटा

Last Updated : Dec 27, 2023, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details