लातेहारः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार में हैं, मंगलवार को जिला स्टेडियम में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इससे पहले सोमवार शाम लातेहार पहुंचकर सीएम ने स्कूल और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- CM Hemant Soren in Latehar: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार में बालक छात्रावास का किया निरीक्षण, छात्रों ने सुनाया दुखड़ा
लातेहार को सीएम की सौगातः लातेहार में सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत डिग्री कॉलेज और मॉडल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. ये ऐसा पहला मौका होगा जब जिला मुख्यालय में किसी डिग्री कॉलेज की शुरुआत की होगी. इसके साथ जिला में शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि अब तक जिला मुख्यालय में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं बन पायी है. इसके कार्यक्रम के अलावा मुख्यमंत्री जिला में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेकर उनकी समीक्षा करेंगे. इस बैठक में उनके साथ प्रशासनिक पदाधिकारी और जिला के कई पदाधिकारी शामिल होंगे.
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ताः मंगलवार 14 फरवरी को लातेहार में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री सोमवार शाम ही लातेहार पहुंच गए. मुख्यमंत्री के दो दिवसीय प्रवास के कारण जिला में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. इसके अलावा गाड़ियों के आवानगम में कई तब्दीलियां की गयी हैं. लातेहार मुख्य मार्ग से गुजरने वाली वाहनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. जिसमें डाल्टनगंज रांची मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियों को मेन रोड के बदले डायवर्सन रोड निर्धारित किया गया. रांची से पलामू जाने वाली बड़ी गाड़ियों को चंदवा से बालूमाथ होते हुए पांकी के रास्ते पलामू जा रहे. वहीं पलामू से रांची जाने वाले बड़े व्यवसायिक वाहनों को भी इसी रास्ते से चल रहे. दूसरी ओर छोटी गाड़ियों के लिए लातेहार के उदयपुरा से हेरहंज और मनिका से जा रहे.
सोमवार शाम स्कूल भवन और अस्पताल का निरीक्षणः सोमवार शाम लातेहार पहुंचकर हेलीपैड से मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ निकले और प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के बालक छात्रावास पहुंचने पर छात्रों ने सीएम को उनके एक हाथ से बनाई एक तस्वीर उपहार स्वरूप दिया. छात्रावास में उत्पन्न समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही सुविधा मुहैया कराने का आश्वसन दिया. मुख्यमंत्री ने लातेहार सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मरीजों से मिलकर व्यवस्था, भोजन और दवा की जानकारी ली. अस्पताल में कार्यरत सफाईकर्मियों के मानदेय की मांग को लेकर सीएम ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी.