लातेहार: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार में बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि सभी अनुबंधकर्मियों को नियमित करने पर सरकार ने योजना तैयार की है. नियमित करने को लेकर सरकार नियमावली बना रही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राज्य के अधिकारी अनुबंधकर्मियों पर जब मन चाहे वहां ट्रांसफर पोस्टिंग कर देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा सभी को नियमित करने पर सरकार ने नियमावली बनाने का निर्देश दिया है.
सीएम हेमंत का बड़ा ऐलान, सभी अनुबंधकर्मी होंगे स्थाई, सरकार बना रही नियमावली - झारखंड न्यूज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में जितने लोग अनुबंध पर काम कर रहे हैं सभी को नियमित किया जाएगा.
सीएम हेमंत सोरेन लातेहार के खेल मैदान में बिरसा किसान सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. करीब 40 मिनट के संबोधन में सीएम ने कई बिंदुओं पर बात रखी. पीएम ने अनुबंध कर्मियों को नियमित करने के अलावा सबसे बड़ी बात कही कि झारखंड के अधिकारी गड़बड़ हैं उन्हें स्थानीय भाषा जानने की जरूरत है. यहां की जनता उन्हें स्थानीय भाषा सिखाएगी. अग्निपथ योजना पर टिप्पणी करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अग्निवीर के माध्यम से देश को आग में झोंकने की योजना तैयार की गई थी. उन्होंने कहा कि झारखंड के किसानों को सरकार सम्मान दे रही है,