लातेहार: शिक्षा के क्षेत्र में नेतरहाट आवासीय विद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड को पहचान दिलाई है. इस विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र आज अलग-अलग सेक्टर में छाए हुए हैं. इस विद्यालय के गौरव को बनाने और बताने की जरूरत नहीं है. सिर्फ थोड़ा आकार देने की जरूरत है, ताकि विश्व के पटल पर इसे पहचान दिलाई जा सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में ये बातें कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस इस पहचान को आगे भी कायम और संरक्षित रखना है. इस विद्यालय की समृद्ध व्यवस्था को बनाए रखने में सरकार पूरा सहयोग करेगी.
यहां आने की दिली ख्वाहिश पूरी हुई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेतरहाट आवासीय स्कूल के परिसर में पौधारोपण किया और लाइब्रेरी को भी देखा. अभिनंदन समारोह में प्राचार्य संतोष कुमार सिंह ने विद्यालय परिवार की ओर से मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे अर्से बाद इस विद्यालय में आने का मौका मिला है. काफी समय से यहां आने की दिली ख्वाहिश थी, जो आज पूरी हुई. दूसरी बार यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है. वैसे भी नेतरहाट की मनोरम वादियों में जो सैलानी आते हैं, उनकी यात्रा तभी पूरी मानी जाती है, जब उसने नेतरहाट आवासीय विद्यालय को देखा हो. यह विद्यालय झारखंड की शान है.
ये भी पढ़ें-माओवादियों ने पुलिस को फिर दी चुनौती, बुंडू शहर के बीचों बीच की पोस्टरबाजी