लातेहार: एक जुलाई से बंद बेतला नेशनल पार्क को एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए 3 माह बाद फिर से खोल दिया जाएगा. जिसके बाद बेतला नेशनल पार्क का क्षेत्र पर्यटकों के आने से गुलजार हो जाएगा. पार्क के लंबे समय के बाद खोले जाने से बेतला के सभी होटलों में देसी विदेशी पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग करा ली है. वहीं पार्क खोले जाने के पहले से ही बेतला घूमने आने वाले पर्यटकों का तांता लगने लगा है.
तैयारी पूरी
इधर, पार्क के खोले जाने से स्थानीय होटल व्यवसायी, वाहन व्यवस्थाओं में काफी खुशी देखी जा रही है, क्योंकि लंबे समय तक पार्क बंद रहने से जहां होटल व्यवसायी, टेक्सी समेत अन्य व्यवसायियों का कामकाज ठप पड़ा था. वहीं वन विभाग के अधिकारी भी पार्क के खोले जाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं.