लातेहार:जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को सफाई अभियान चलाया गया. अभियान को लेकर लातेहार डीसी हिमांशु मोहन हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर निकल पड़े. उपायुक्त ने सबसे पहले अपने आवास और कार्यालय प्रांगण के आसपास सफाई की. इसके बाद अन्य इलाकों में भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए और लोगों से स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर एनडीसी श्रेयांश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत लातेहार में चलाया गया सफाई अभियान, डीसी ने लोगों को साफ-सफाई के लिए किया जागरूक - समाज को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी
लातेहार डीसी हिमांशु मोहन के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान डीसी ने खुद झाड़ू लगाकर सफाई की और आम लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया. इस दौरान कई पदाधिकारी मौजूद रहे. Swachhta Hi Seva Pakhwada In Latehar.
![स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत लातेहार में चलाया गया सफाई अभियान, डीसी ने लोगों को साफ-सफाई के लिए किया जागरूक http://10.10.50.75//jharkhand/01-October-2023/jh-lat-swakshta-abhiyan-jh10010_01102023121010_0110f_1696142410_448.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-10-2023/1200-675-19655370-thumbnail-16x9-jhlatswakshtaabhiyan-aspera.jpg)
Published : Oct 1, 2023, 5:19 PM IST
स्वच्छता सभी की जिम्मेदारीःइस मौके पर डीसी हिमांशु मोहन ने कहा कि समाज को स्वच्छ रखना सभी लोगों की पहली जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए गंदगी को इधर-उधर फेंकने के बदले कूड़ेदान में डालेंगे तो समाज में स्वच्छता का वातावरण बनेगा. उपायुक्त ने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग रखें, ताकि कचरा निस्तारण करने में सफाई कर्मियों को सहूलियत मिले. डीसी ने कहा कि समाज में एक परसेप्शन बना हुआ है कि समाज को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सिर्फ सामाजिक संगठनों और सफाई कर्मियों की ही है. जबकि सच्चाई यह है कि समाज को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है. यदि अपना कचरा हम खुद साफ करने लगें तो फिर पूरा समाज स्वच्छ रहेगा.
महिलाओं को निभानी होगी अग्रणी भूमिकाः उपायुक्त ने कहा कि महिलाएं हमेशा समाज के लिए प्रेरणादायक रही हैं. समाज में स्वच्छता का वातावरण बनाने के लिए महिलाओं को और आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि घर से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें. उन्होंने कहा कि इसके लिए महिलाओं के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है.