लातेहार: जिले के गारू थाना पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इस झपड़ में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी. जिससे माहौल गर्म हो गया है. मामले को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
दरअसल गारू थाना क्षेत्र के अरमु यात्री शेड में कुछ ग्रामीण बैठे थे. इसी दौरान वहां से थाना प्रभारी आलोक दुबे के नेतृत्व में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी. इस दौरान लोगों को देखकर पुलिस वहां रूकी और लोगों को खदेड़ने लगी. इसी दौरान महेंद्र उरांव पुलिस से उलझ गया. जिसकी पुलिस ने पिटाई कर दी.
इस पर महेंद्र उरांव की पत्नी सुशीला देवी अपने पति को छुड़ाने लगी और हल्ला मचाने लगी. सुशीला की आवाज सुनकर गांव की अन्य महिलाएं वहां पहुंच गई और थाना प्रभारी आलोक दुबे के साथ हाथापायी कर दी. ग्रामीणों को उग्र होता देखकर पुलिस की टीम वहां से निकलकर थाने चली गई.
बाद में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचकर दोषी थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए थाना का घेराव कर दिया. हालांकि मामले की जानकारी होते ही डीएसपी रतिभान सिंह थाना पहुंचकर ग्रामीणों को कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी