लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के लटदाग जंगल में पुलिस और टीपीसी नक्सली संगठन के सदस्यों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद चले सर्च अभियान में पुलिस ने उग्रवादियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर राइफल समेत अन्य सामग्री बरामद की है. फिलहाल अभी भी सर्च अभियान जारी है.
लातेहारः पुलिस और नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्यों में मुठभेड़, एके-47 समेत कई हथियार बरामद - लातेहार में टीपीसी नक्सली संगठन
लातेहार में शनिवार को पुलिस और नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्यों में जमकर मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी वहां से भागने लगे. भागने के क्रम में उग्रवादियों का हथियार वहीं छूट गया. मुठभेड़ में एके-47 समेत एक एसएलआर राइफल बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों के बच्चों को घर-घर पैकेट में पहुंचाया जाएगा मिड-डे मील, कुकिंग कॉस्ट की राशि से खरीदी जाएगी सामग्री
सर्च अभियान जारी
तेतरिया कोलियरी में अपराधियों के तांडव मचाने के बाद शनिवार को पुलिस सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लटदाग जंगल में उग्रवादी हैं. इसी सूचना पर पुलिस जंगल पहुंची. जहां पुलिस को देखते ही उग्रवादी फायरिंग करने लगे. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी वहां से भागने लगे. भागने के क्रम में उग्रवादियों का हथियार वहीं छूट गया. इस संबंध में मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि मुठभेड़ में एके-47 समेत एक एसएलआर राइफल बरामद की गई है. सर्च अभियान अभी जारी है.