लातेहारः सर्व शिक्षा अभियान जिसका ध्येय है, सब पढ़े सब पढ़े, हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार देना और उसे योजनाओं के तहत जोड़ना है. शिक्षा विभाग के बैनर-पोस्टर में तमाम बातें लिखी जरुर हैं लेकिन उनका उद्देश्य कितना पूरा हो रहा है. जमीनी स्तर की सच्चाई इस स्लोगन से काफी दूर होती दिखाई दे रही है. जिला का नैना गांव के स्कूल को बंद कर गांव से 7 किलोमीटर दूर दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिया. तब से नौनिहाल इस जर्जर भवन को बस देखकर ही रह जाते हैं. क्योंकि स्कूल बंद होने की वजह से 2 साल से बच्चे शिक्षा से महरूम हैं.
2 साल से बंद स्कूल की खुलने की आस लोगों को अभी-भी है क्योंकि अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है, लेकिन पहाड़ी और जंगल के दुर्गम रास्ते से अपने बच्चों को कोई भेजना नहीं चाहता है. लोगों की लगातार मांग है कि इस स्कूल को जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि उनके बच्चों का भविष्य खराब ना हो. स्कूल में नामांकन नहीं होने के कारण यहां के बच्चों को किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा भी नहीं मिलने लगा.
इसे भी पढ़ें- गुमला में ठंडा पड़ गया है कपड़े का कारोबार, दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक