लातेहार: जिले के पिछड़े और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले सरकारी स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर हैदराबाद रवाना हुए. इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है. बच्चे और शिक्षक दोनों हैदराबाद में रामोजी राव फिल्म सिटी देखने के लिए उत्साहित दिखे.
झारखंड सरकार मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत लातेहार जिले के कुल 38 बच्चों का चयन शैक्षणिक भ्रमण के लिए किया गया है. जहां 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाले इस भ्रमण में बच्चे हैदराबाद जाएंगे. हैदराबाद में बच्चों को रामोजी राव फिल्म सिटी के अलावे कई अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इस भ्रमण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया है.
लातेहार जिले के सबसे पिछड़े प्रखंड गारू के एक छात्र आर्यन कुमार ने बताया कि हैदराबाद में फिल्म सिटी के अलावे कुछ अन्य स्थानों का वे लोग भ्रमण करेंगे. इसको लेकर वे लोग काफी उत्साहित हैं. आर्यन ने कहा कि वे लोग पहली बार शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे हैं. इस कारण और ज्यादा उत्साहित हैं.
ये भी देखें- सादगी और ईमानदारी है खरवार जनजाति की पहचान, अमर शहीद नीलांबर- पीतांबर को मानते हैं अपना आदर्श
वहीं शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत बच्चों को हैदराबाद ले जाया जा रहा है. जहां पहले से तय स्थानों पर बच्चे भ्रमण करेंगे. जिसमें मुख्य रूप से चारमीनार, गोलकुंडा और रामोजी फिल्म सिटी जैसे स्थान शामिल हैं.