झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर में पनाह लेने वाली महिलाएं बच्चा लेकर हुईं फरार, मॉब लिंचिंग से बाल-बाल बचीं दोनों आरोपी - Child theft in Latehar

लातेहार के होटवाग गांव में दो बच्चों को चुराकर भाग रहीं महिलाएं मॉब लिंचिंग (MOB LYNCHING) का शिकार होने से बाल-बाल बचीं. ग्रामीणों से बचाकर लाई गईं महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है.

two-women-saved-from-mob-lynching
मॉब लिंचिंग से बची दो महिला

By

Published : Oct 30, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 6:50 AM IST

लातेहार:सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव में दो बच्चों को चुरा कर भाग रहीं महिलाएं मॉब लिंचिंग (MOB LYNCHING) का शिकार होने से बाल-बाल बचीं. आरोप है कि महिलाएं गांव के ही कमलेश यादव की 3 साल की बच्ची और 8 माह के बेटे को चुराकर भाग रहीं थीं. इधर, जानकारी पर बच्चा लेकर भाग रहीं महिलाओं को कुछ ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. बाद में गांव के ही दो स्थानीय नेताओं की मदद से महिलाओं को बचाया गया और उन्हें पुलिस को सौंपा गया.

ये भी पढ़िए-Live Video: घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से पीटा

महिला के पकड़े जाने पर ग्रामीण हुए उग्र

महिलाओं के पास से बच्चों के बरामद होने के बाद ग्रामीण काफी उग्र हो गए थे. दोनों महिलाओं को पहले गांव के अंदर लाया गया फिर लाठी डंडों से उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी गई. ग्रामीणों के गुस्से को देख कुछ स्थानीय नेताओं की पहल पर महिलाओं को बचाया जा सका. आरजेडी नेता रंजीत यादव, कांग्रेस नेता शंभू यादव ने तत्परता दिखाते हुए महिलाओं को पहले तो एक कमरे में बंद कर दिया फिर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस के आने तक दोनों, लोगों से कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील भी करते रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद महिला को गांव से सुरक्षित निकाला और लातेहार थाने ले आई.

कमलेश के घर में रूकी थीं आरोपी महिला

ग्रामीणों के अनुसार दोनों महिलाएं काफी शातिर हैं. बच्चा चोरी करने की नीयत से दोनों ने खुद को बेसहारा बताते हुए कमलेश से रात में पनाह देने की गुहार लगाई. कमलेश ने महिलाओं को अपने घर में रूकने की इजाजत दे दी तो शनिवार को दोनों महिलाएं कमलेश के ही दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गईं. जिसे बाद में पकड़ा गया.

पुलिस कर रही है पूछताछ

हिरासत में ली गई कथित रूप से बच्चा चोर महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है. उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 31, 2021, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details