लातेहार:जिले के महुआडांड प्रखंड मुख्यालय में रफ्तार के कहर ने एक बच्चे की जान ले ली. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुगु टोली निवासी मोहम्मद तौकीर का 9 वर्षीय बच्चा मोहम्मद शाहिद अपनी साइकिल से सब्जी मार्केट में सब्जी लेने जा रहा था. इसी दौरान एक बोलेरो वाहन ने बच्चे को रौंद दिया बाद में चालक फरार हो गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- युवा दिवस: मिलिए राजधानी रांची के इन युवाओं से, जो लोगों के लिए बन रहे हैं प्रेरणा स्रोत
स्थानीय लोगों ने किया जमकर हंगामा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में भी तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन सड़क हादसे को अंजाम देते हैं और फरार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि वाहन को पकड़कर कार्रवाई की जाए साथ ही बच्चे के परिजनों को उचित मुआवजा दें.
मामले की सूचना मिलने के बाद महुआडांड़ थाना प्रभारी समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचकर लोगों को समझाया और सरकारी प्रावधान के तहत हरसंभव मदद देने की बात कही है. वही फरार हुए वाहन को पकड़ने के लिए छापामारी तेज करने का आश्वासन दिया. इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया.