झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में सड़क हादसा, मां के सामने ही गई बच्चे की जान - लातेहार में सलैया गांव में सड़क हादसा

लातेहार में सलैया गांव के एक बच्चे की मौत मोटरसाइकिल के धक्के से हो गई. घटना के समय बच्चे की मां घटनास्थल पर ही थी. घटना के बाद परिजनों द्वारा बच्चे को बालूमाथ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर अशोक ओड़िया ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

Child died in road accident in Latehar
लातेहार में सलैया गांव में सड़क हादसा

By

Published : Aug 28, 2020, 5:43 PM IST

लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी. गांव के एक बच्चे की मौत मोटरसाइकिल के धक्के से हो गई. घटना के समय बच्चे की मां घटनास्थल पर ही थी. मां के सामने ही बच्चे की प्राण पखेरू उड़ गए. दरअसल, सलैया निवासी रमेश तुरी की पत्नी अपने बेटे 3 वर्षीय बेटे के साथ पानी लेने घर के पास ही स्थित पानी टंकी में जा रही थी. बच्चा भी अपनी मां के साथ हाथ पकड़ कर जा रहा था.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत ने केंद्र से की मांग, कहा- स्थगित करें NEET-IIT प्रवेश परीक्षा, लिखा केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को पत्र

इसी दौरान अचानक बच्चे ने मां की उंगली छुड़ाकर सड़क पर दौड़ लगा दी. जब तक मां कुछ समझ पाती तब तक एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में बच्चा आ गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा बच्चे को बालूमाथ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर अशोक ओड़िया द्वारा जांचोंउपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. लोगों ने कहा कि यदि बाइक की रफ्तार कम होती तो बच्चे की जान नहीं जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details