लातेहार: लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 18 नवंबर से नहाय खाये के साथ शुरू हो जाएगी. अब तक जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से घाटों की साफ-सफाई को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. इसके कारण घाटों में गंदगी के अंबार के साथ-साथ पानी के कम होने के कारण छठ में छठ व्रतियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
वहीं, जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत आदर्श नगर छठ घाट में गंदगी के अंबार और प्रशासन की पहल नहीं होने के बाद छठ पूजा समिति ने घाटों की साफ-सफाई और गंदगी की समस्या को दूर करने को लेकर जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई करने की प्रक्रिया शुरू की है. जहां छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में घाट की साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.