झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महापर्व छठ को लेकर प्रशासन ने नहीं की कोई पहल, छठ पूजा समिति ने शुरू की घाटों की सफाई - लातेहार में छठ पूजा समिति की खबर

लातेहार में छठ पूजा को लेकर अब तक प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है. इसे लेकर छठ पूजा समिति ने घाटों की साफ-सफाई और गंदगी की समस्या को दूर करने के लिए जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई की प्रक्रिया शुरू की.

chhath puja committee started cleaning ghats in latehar
घाटों की सफाई

By

Published : Nov 14, 2020, 8:40 PM IST

लातेहार: लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 18 नवंबर से नहाय खाये के साथ शुरू हो जाएगी. अब तक जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से घाटों की साफ-सफाई को लेकर कोई पहल नहीं की गई है. इसके कारण घाटों में गंदगी के अंबार के साथ-साथ पानी के कम होने के कारण छठ में छठ व्रतियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

देखें पूरी खबर

वहीं, जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत आदर्श नगर छठ घाट में गंदगी के अंबार और प्रशासन की पहल नहीं होने के बाद छठ पूजा समिति ने घाटों की साफ-सफाई और गंदगी की समस्या को दूर करने को लेकर जेसीबी के माध्यम से साफ सफाई करने की प्रक्रिया शुरू की है. जहां छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में घाट की साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़े-हजारीबागः पटाखे बेचने में हो रहा नियमों का उल्लंघन, खुले में हो रही बिक्री

छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि लोकआस्था का महापर्व छठ में प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख छठ घाटों में से एक आदर्श नगर छठ घाट में लगभग 100 से अधिक लोग छठ करने आते हैं, लेकिन छठव्रतियों की सुविधा को लेकर प्रशासन के माध्यम से किसी तरीके की पहल नहीं की गई, जिसके कारण आयोजन समिति को भारी परेशानी के बीच विधि व्यवस्था करनी पड़ेगी, जो प्रशासन की अनदेखी को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details