लातेहार:फिल्मी स्टाइल में सोमवार को देर रात चतरा पुलिस सादी वर्दी में पहुंची और चिकित्सा पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. अचानक हुई इस गिरफ्तारी से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी जब बालूमाथ पुलिस को दी गई, तो पुलिस 2 घंटे तक परेशान रही.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः जमीन विवाद मे दो पक्षों में खूनी झड़प, 5 महिला समेत 13 घायल
क्या है पूरा मामला
चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरनाथ की पदस्थापना जब चतरा जिले के सिविल सर्जन के रूप में थी, तो उस समय स्वास्थ्य विभाग में उपकरण खरीदारी में गड़बड़ी हुई थी. मामले में तत्कालीन सीएस रहे डॉ. अमरनाथ को भी अभियुक्त बनाया गया था. वहीं विभागीय कार्रवाई करते हुए सरकार ने डॉ. अमरनाथ को लातेहार जिले के बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित कर दिया. इसी मामले को लेकर सोमवार देर रात 12:30 बजे चतरा पुलिस के अधिकारी और जवान सादी वर्दी में अचानक अस्पताल पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ चतरा ले गए. जवानों ने वहां तैनात एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी को सिर्फ इतना बताया कि हम लोग चतरा पुलिस के लोग हैं और इन्हें गिरफ्तार करके ले जा रहे हैं. अचानक हुई इस गिरफ्तारी से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पतालकर्मियों ने इसकी सूचना बालूमाथ थाना को दी. पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं थी.
डॉ अमरनाथ 1 करोड़ 21 लाख रुपये घोटाले का आरोपी है. साल 2011-2012 में सदर अस्पताल, चतरा के लिए डीजल मशीन और जेनेरेटर आदि की खरीद की गई थी. इस खरीद में कुल एक करोड़ 21 लाख का घोटाला उजागर हुआ था. इस मामले में सदर अस्पताल चतरा के तात्कालिक सिविल सर्जन सह मेडिकल पदाधिकारी डॉक्टर अमरनाथ को दोषी पाया गया था. चतरा सदर थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
चिकित्सकों के संगठन नाराज