लातेहार: झारखंड के पर्यटन स्थल नेतरहाट में भी अब रेलवे की सुविधा बहाल होगी. रेलवे के जीएम के हवाले से चतरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनील सिंह ने इसकी जानकारी दी. सांसद ने कहा कि नेतरहाट में रेल सेवा बहाल होने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:Queen Of Chhotanagpur! झारखंड का हिल स्टेशन नेतरहाट, यहां गर्मियों में होता है बसंत का अहसास
दरअसल केंद्र सरकार के अमृत योजना कार्यक्रम के तहत लातेहार रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का शिलान्यास कार्यक्रम रविवार को जिला परिषद ने आयोजित किया था. इस मौके पर चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह तथा स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद स्थानीय स्तर पर सांसद और विधायक में शिलापट्ट का अनावरण किया. सांसद ने बताया कि लगभग 24 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से लातेहार स्टेशन का नव निर्माण किया जाना है. यह स्टेशन आने वाले समय में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा.
नेतरहाट तक रेले सुविधा होगी बहाल:सांसद सुनील सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लातेहार जैसे छोटे जिले के रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधा दी है. उन्होंने कहा कि नेतरहाट, पर्यटन दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. आने वाले भविष्य में नेतरहाट तक भी रेलवे सुविधा बहाल करने की योजना पर रेलवे ने काम करना आरंभ कर दिया है.
झारखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा:सांसद ने कहा कि नेतरहाट तक रेल सुविधा बहाल करने को लेकर रेलवे जीएम से उन्होंने कई बार बात की थी. उनकी बातों पर ध्यान देकर रेलवे जीएम नेतरहाट आए थे. दो दिन पूर्व हुए मुलाकात के दौरान जीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि नेतरहाट तक रेल सुविधा बहाल करने के लिए जल्द ही योजना बनाई जाएगी. सांसद ने कहा कि नेतरहाट में रेल सेवा बहाल हो जाने के बाद झारखंड में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा और यह इलाका भी गुलजार हो जाएगा.
छिपादोहर रेलवे स्टेशन तक ठहराव:सांसद सुनील सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में लातेहार जिले में यात्रियों के लिए रेल सुविधा में काफी बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जिले के लातेहार, बरवाडीह छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर कई यात्री ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हो गया है. उन्होंने बताया कि रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस लातेहार और बरवाडीह स्टेशन पर रुकेगी. वहीं रांची संबलपुर एक्सप्रेस का ठहराव बरवाडीह स्टेशन पर होगा. इसके अलावा रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव छिपादोहर रेलवे स्टेशन पर होगा.
झामुमो विधायक ने दी पीएम को बधाई:मौके पर लातेहार के जेएमएम विधायक बैद्यनाथ राम ने प्रधानमंत्री को बधाई दी. विधायक ने कहा कि लातेहार रेलवे स्टेशन को विकसित किए जाने से लातेहार में यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने की योजना का लाभ लातेहार जिले को ही मिल रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद है.
ये थे मौजूद: भाजपा नेता मोती प्रसाद सोनी, राजधानी यादव, सुशील कुमार अग्रवाल, राजन तिवारी, अजय तिवारी, राकेश दुबे, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणी तिर्की समेत अनेक लोग उपस्थित थे.