झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में स्कॉर्पियो और कार की टक्कर, एक की मौत - लातेहार में स्कॉर्पियो और कार की टक्कर

लातेहार में स्कॉर्पियो और कार की टक्कर हो गई. जिससे कार सवार सीसीएल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

road accident in latehar
सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Dec 12, 2020, 3:31 PM IST

लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्माही मोड़ के पास एनएच-75 पर स्कॉर्पियो और कार में टक्कर हो गई. इस घटना में कार सवार सीसीएल कर्मी उपेंद्र दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

लातेहार में स्कॉर्पियो और कार की टक्कर

उपेंद्र दुबे अपने घर गढ़वा के चौका गांव से वापस बचरा सीसीएल कोलियरी कार से जा रहे थे. कार को वह खुद ड्राइव कर रहे थे. इसी दौरान मनिका थाना क्षेत्र के कर्माही मोड़ के पास सामने से बारात लेकर आ रही एक स्कॉर्पियो वाहन से कार की टक्कर हो गई. टक्कर के कारण कार के अगले भाग में आग भी लग गई. वहीं, कार चालक सीसीएल कर्मी उपेंद्र दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत को भेंट किया मलूटी मंदिरों का टेराकोटा मॉडल, टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की अपील

लातेहार पुलिस ने की कार्रवाई

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार में लगी आग को बुझाया और घटना की सूचना तत्काल मनिका पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद स्कॉर्पियो पर सवार लोग फरार हो गए. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि स्कॉर्पियो पर सवार एक युवक को भी चोट लगी है. सीसीएल कर्मी की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details