लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्माही मोड़ के पास एनएच-75 पर स्कॉर्पियो और कार में टक्कर हो गई. इस घटना में कार सवार सीसीएल कर्मी उपेंद्र दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लातेहार में स्कॉर्पियो और कार की टक्कर
उपेंद्र दुबे अपने घर गढ़वा के चौका गांव से वापस बचरा सीसीएल कोलियरी कार से जा रहे थे. कार को वह खुद ड्राइव कर रहे थे. इसी दौरान मनिका थाना क्षेत्र के कर्माही मोड़ के पास सामने से बारात लेकर आ रही एक स्कॉर्पियो वाहन से कार की टक्कर हो गई. टक्कर के कारण कार के अगले भाग में आग भी लग गई. वहीं, कार चालक सीसीएल कर्मी उपेंद्र दुबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.