लातेहार: लातेहार जिले में पशु तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है. लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के नींदिर गांव के पास स्थानीय लोगों ने तीन तस्करों (Cattle smugglers near Nindir village Latehar) को दबोच लिया. ग्रामीणों ने इनके पास से 150 गोवंशीय पशुओं को भी बरामद किया है. ग्रामीणों ने तस्करों को पुलिस को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने पशुओं को देखरेख के लिए स्थानीय ग्रामीणों को दे दिया है. इधर, नींदिर गांव के पास से बड़ी संख्या में पशुओं की बरामदगी की सूचना पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव (BJP spokesperson pratul shahdev) गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
Animal Smuggling in Latehar: पशुओं को ले जा रहे तीन तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा, 150 पशु बरामद
लातेहार में पशु तस्करी (Animal Smuggling in Latehar) का एक और मामला सामने आने से यहां पशु तस्करों की सक्रियता बढ़ने का संकेत मिल रहा है. लातेहार के नींदिर गांव के पास से तस्करों (Cattle smugglers near Nindir village Latehar) के पकड़े जाने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने यहां से 150 पशु बरामद किए हैं. वहीं भाजपा प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव ने पुलिस पर तस्करी कराने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में पशु तस्करी का नया तरीका, मवेशियों से भरा डाक पार्सल वैन जब्त
दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि लातेहार सदर प्रखंड के नींदिर गांव के पास से पशु तस्कर पशुओं को लेकर लोहरदगा की ओर जाने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता अरुण कुमार उपाध्याय और आयुष कुमार के नेतृत्व में गांव पहुंचे. गांव के पास बड़ी संख्या में जानवरों को इकट्ठा देखा. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण बन कर पूछताछ आरंभ की तो तस्करों ने बताया कि वे लोग भूल बस इस क्षेत्र में आ गए हैं. उन्हें लोहरदगा की ओर जाना है. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीन तस्करों को धर दबोचा और उनसे कागजात की मांग की. परंतु तस्कर कागजात नहीं दिखा पाए. जब बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस को सूचना देने लगे तो तस्कर वहां से भागने लगे. जिस पर कार्यकर्ताओं ने तीनों तस्करों को पकड़ लिया और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. बजरंग दल के कार्यकर्ता अरुण उपाध्याय आयुष कुमार ने बताया कि तस्करों द्वारा लातेहार के रास्ते लोहरदगा की ओर पशुओं को ले जाया जा रहा था.
पुलिस की मदद से पशु तस्करी- भाजपा प्रवक्ता:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव ने प्रेस वार्ता कर झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन पर पशु तस्करी को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि गढ़वा से लेकर लोहरदगा तक का इलाका पशु तस्करी के लिए सेफ कॉरिडोर बना हुआ है. इस कॉरिडोर में पशु तस्करों को गढ़वा पलामू लातेहार और लोहरदगा जिले के 11 थानों की पुलिस की मदद मिलती ( allegation on police for smuggling) है. आरोप लगाया कि गढ़वा, पलामू, लातेहार और लोहरदगा जिला प्रशासन तस्करों को संरक्षण दे रहा है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यदि प्रशासन तस्करों पर अविलंब कार्रवाई नहीं करता तो भाजपा और हिंदू समाज आंदोलन करेगा.