लातेहार: बरवाडीह रेलवे स्टेशन में पदस्थ महिला क्लर्क मीना कुमारी की 4 जून को हुई मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है. बरवाडीह पुलिस ने मीना कुमारी की बहन चंदा रानी के बयान पर रेलवे स्टेशन के ओएस अनिल कुमार पर कांड संख्या 47/21 मामला दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ेंःपलामू: पहली बारिश में ही धंस गया अमानत नदी पर बना पुल, 8.25 करोड़ की लागत से बना था
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने मृत रेलकर्मी मीना कुमारी के रेलवे क्वार्टर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों से पूरे घटना के संदर्भ में पूछताछ करते हुए बयान दर्ज किया.
जहां परिवार के लोगों ने पूरे घटनाक्रम में ओएस अनिल कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनिल कुमार शादी का झांसा देकर कई सालों तक यौन शोषण करता रहा. साथ ही अनिल कुमार ने छुपाकर दूसरी युवती से शादी कर ली इसका विरोध करने पर अनिल कुमार द्वारा ड्यूटी के दौरान बहन की जहर देकर हत्या कर दी गई .