लातेहारःसीआरपीएफ को सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है. एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र के खैरा जंगल में सीआरपीएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान माओवादियों द्वारा छिपाए गए तीन केन बम बरामद किया है. अब बम को निष्क्रिय करने का कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःलातेहार में दो केन बम बरामद, नक्सलियों ने जंगल में छुपाकर रखा था बम
लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर एसपी ने सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम गठित की. इस टीम ने खैरा जागीर गांव के आसपास जंगल में सर्च अभियान चलाया, जिसमें तीन बम बरामद हुई है. बम बरामद होने के बाद सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंची और बरामद तीनों केन बम को निष्क्रिय करने में जुट गई.
एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ही सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई करते हुये छापेमारी की गई. पुलिस टीम को तीन बम बरामद हुआ है. एसपी ने कहा कि बेहतर सूचना तंत्र और ग्रामीणों के बीच उनकी बेहतर छवि की वजह से नक्सलियों के मंसूबे फेल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंगल में छापामारी अभियान अभी भी जारी है.