लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को चतरा से रांची की ओर जा रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बस के कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. गनीमत रही कि बस ओवरब्रिज के डिवाइडर में फंस गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें-Road Accident In Latehar: लातेहार में बाइक की टक्कर से महिला की मौत, मुआवजा और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बस की पत्ती टूटने से हुआ हादसाःदरअसल, शुक्रवार को चतरा से रांची की ओर जा रही यात्री बस की पत्ती ओवरब्रिज के पास अचानक टूट गई. पत्ती टूटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और ओवरब्रिज के डिवाइडर में जाकर फंस गई. डिवाइडर से टक्कर होने के कारण बस पर सवार बस का एक कर्मचारी और दो अन्य सवारियों को गंभीर चोट आई है. जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोट आयी है.
दो घायलों को रिम्स किया गया रेफरःघटना के बाद सभी यात्री आनन-फानन में बस से नीचे उतरे और अपनी जान बचाई. बाद में घटना की सूचना बालूमाथ पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद तीन घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही घायल बस के कर्मचारी की मौत हो गई.
बड़ी घटना टलीःबस पर सवार यात्रियों ने बताया कि अचानक बस ओवरब्रिज के डिवाइडर से जा टकराई. बस का एक भाग डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया था. हालांकि दुर्घटना के बाद बस डिवाइडर में ही फंसी रह गई. यदि बस पलट जाती तो स्थिति काफी भयावह हो सकती थी. ज्ञात हो कि रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में यात्री वाहनों का परिचालन होता है. इस मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहनों के मेंटेनेंस पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. शुक्रवार को हुई दुर्घटना के बाद एक बार फिर यात्री वाहनों के फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए हैं.
दुर्घटना के बाद लगा जामःघटना के बाद रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. हालांकि बाद में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य आरंभ किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद अन्य सवारियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर भेजा गया. वहीं पुलिस की टीम ने सड़क को क्लियर कर यातायात को सामान्य किया. घटना के बाद यात्रियों में काफी दहशत का माहौल देखा गया. लोग फोन पर अपने परिजनों को अपना कुशलक्षेम बताते दिखे.