लातेहार:कई लोग अपने घर में मवेशी पालते हैं. ऐसे में कई बार मवेशियों का ढंग से ख्याल नहीं रख पाते. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला लातेहार में सामने आया है. सोमवार को महुआटांड़ थाना क्षेत्र के चंपा गांव में एक भैंस ने अपनी ही मालकिन की जान ले ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक पागल कुत्ते ने भैंस को काट लिया था. संभावना जताई जा रही है कि कुत्ते के काटने का असर भैंस पर हुआ है.
कुत्ता काटने के बाद पागल हो गई भैंस, पटककर ले ली मालकिन की जान - लातेहार में भैंस ने किया महिला पर हमला
लातेहार में एक भैंस कुत्ता काटने के बाद पागल हो गई थी. इसके बाद उसने पटककर अपनी मालकिन की ही जान ले ली.
यह भी पढ़ें:ब्लैक और व्हाइट फंगस: दोनों बीमारियों में अंतर और उपचार का जानें तरीका; क्या है डॉक्टरों की राय
चंपा गांव निवासी दिव्या देवी हर दिन की तरह भैंस को चारा डालने गई थी. इसी दौरान भैंस उग्र हो गई और मालिकन पर जानलेवा कर कर दी. भैंस दस मिनट तक मालकिन को सिंघों से मारती रही. इसमें मालकिन गंभीर रूप से घायल हो गई और थोड़ी देर बाद बेहोश हो गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.