झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में जल संरक्षण के लिए ग्रामीण एकजुट, श्रमदान से बनाया जा रहा है बोरा डैम - ओरेया गांव

लातेहार में जल संकट से निपटने के लिए ग्रामीण विधायक से साथ मिलकर श्रमदान कर रहे है. बांध बन जाने से पानी को रोका जा सकेगा. इससे सिंचाई के साथ-साथ भू-गर्भ जलस्तर भी बेहतर होगा.

डैम निर्माण में लगी महिलाएं

By

Published : Aug 8, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 7:42 PM IST

लातेहार: जल ही जीवन है. जल का संरक्षण अतिआवश्यक है. इस बात का मर्म सदर प्रखंड के ओरेया गांव के ग्रामीण समझ गए हैं. ग्रामीण जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से श्रमदान कर बोरा बांध के माध्यम से नाले में बहते हुए पानी को रोकने के काम में लग गए हैं.

देखें पूरी खबर

बता दें कि अनावृष्टि के कारण लातेहार जिले में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में ओरेया के ग्रामीण विधायक हरिकृष्ण सिंह से गांव के पोखरा नाला में डैम बनाने की मांग की गई है. इस पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर कहा कि मिलकर इस नाला में बोरा बांध का निर्माण करेंगे. इसके बाद सभी ग्रामीण एकजुट होकर विधायक के नेतृत्व में मिलकर बांध का निर्माण कर रहे हैं.

जल संरक्षण के लिए ग्रामीण एकजुट

ये भी पढ़ें-बोकारोः पिंड्राजोरा को प्रखंड का दर्जा दिलाने की मांग, नहीं तो करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

इस संबंध में ग्रामीण राजेश्वर मिस्त्री ने कहा कि गांव में पानी का घोर अभाव है. बांध बन जाने से पानी रुकेगा, जिससे सिंचाई के साथ-साथ भूगर्भ जलस्तर भी बेहतर होगा. वहीं, विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि वर्तमान में बारिश की जो स्थिति है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अनावृष्टि तय है. ऐसे में बांध का निर्माण हो जाने से पानी का संचय हो सकेगा. उन्होंने श्रमदान के लिए ग्रामीणों को बधाई दिया.

Last Updated : Aug 8, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details