लातेहार: जल ही जीवन है. जल का संरक्षण अतिआवश्यक है. इस बात का मर्म सदर प्रखंड के ओरेया गांव के ग्रामीण समझ गए हैं. ग्रामीण जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से श्रमदान कर बोरा बांध के माध्यम से नाले में बहते हुए पानी को रोकने के काम में लग गए हैं.
बता दें कि अनावृष्टि के कारण लातेहार जिले में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में ओरेया के ग्रामीण विधायक हरिकृष्ण सिंह से गांव के पोखरा नाला में डैम बनाने की मांग की गई है. इस पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर कहा कि मिलकर इस नाला में बोरा बांध का निर्माण करेंगे. इसके बाद सभी ग्रामीण एकजुट होकर विधायक के नेतृत्व में मिलकर बांध का निर्माण कर रहे हैं.