झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में नरबलि के शिकार हुए 2 बच्चों का सिर कटा शव बरामद - 2 बच्चों का शव बरामद

लातेहार सेमरहट गांव में नरबलि के शिकार हुए दोनों बच्चों की सिर कटी लाश पुलिस ने बरामद किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील उरांव ने ओझा गुनी के चक्कर में दोनों बच्चों की बलि दे दी है. बच्चों का सिर गायब है.

देखें वीडियो

By

Published : Jul 11, 2019, 3:45 PM IST

लातेहार: लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरहट गांव में नरबलि के शिकार हुए दोनों बच्चों की सिर कटी लाश पुलिस ने बरामद किया है. दोनों बच्चों का शव आरोपी सुनील उरांव के घर के आंगन में बने एक गड्ढे में गड़ा हुआ था. बच्चों का शव इस हालत में बरामद होने के बाद गांव में हाहाकार मच गया है.

देखें वीडियो


अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील उरांव ने ओझा गुनी के चक्कर में दोनों बच्चों की बलि दे दी है. बच्चों का सिर गायब है. सुनील का घर का दरवाजा भी बंद है. बंद दरवाजा को खोल कर जांच करने के लिए रांची से टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. एसडीएम लातेहार की उपस्थिति में गड्ढे को खोदकर दोनों बच्चों का शव निकाला गया. बच्चों का शव निर्वस्त्र है. फिलहाल प्रशासन इस बिंदु पर कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details