लातेहार: जिला उपायुक्त इमरान के निर्देश पर जिले के बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय मतदाता पहचान पत्र केंद्र की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के साथ-साथ स्थानीय मुखिया सुनीता टोप्पो ने फीता काट कर किया.
प्रखंड स्तर पर मतदाता पहचान पत्र केंद्र का उद्घाटन, वक्त पर मिलेगा वोटर कार्ड - मतदाता पहचान पत्र
लातेहार जिला उपायुक्त इमरान के निर्देश पर जिला के बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय मतदाता पहचान पत्र केंद्र की शुरुआत की गई.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में छात्रवृत्ति घोटाला, बच्चों के पैसे खा गए बिचौलिए
मतदाता पहचान पत्र केंद्र के उद्घाटन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र बनाने को लेकर जहां लोगों को भारी परेशानी के बीच बूथ बीएलओ का चक्कर लगाना पड़ता था. इसी समस्या को दूर करने के उद्देश्य उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है. जिसके तहत प्रखंड स्तर की इस केंद्र के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनवाने को लेकर आवेदन किया जा सकेगा और समय पर मतदाता पहचान पत्र बन कर आवेदक को मिलेगा. उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर पहले मतदाता पहचान पत्र केंद्र की शुरुआत बरवाडीह प्रखंड से की गई है.