लातेहार: जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय में निगरानी की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते स्वच्छ भारत अभियान के प्रखंड कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार रंजन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि रंजीत रंजन महिला समूह की सदस्यों से शौचालय निर्माण के भुगतान के बदले में पैसे ले रहा था.
लातेहारः शौचालय निर्माण में भारी धांधली, रिश्वत लेते प्रखंड कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार - रिश्वत लेते प्रखंड कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार
लातेहार में शौचालय निर्माण में भारी धांधली हो रही है. बता दें कि निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते प्रखंड कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है. कोऑर्डिनेटर की गिरफ्तारी के बाद इस विभाग में रिश्वतखोरी का भी खुलासा हुआ.
ये भी देखें-RIMS में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच, मशीन इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू
दरअसल, मनिका प्रखंड की महिला समूह के जेरुआ गांव में शौचालय निर्माण का कार्य करवाया गया था. इसके भुगतान के लिए समूह की महिलाओं से प्रखंड कोऑर्डिनेटर रंजीत रंजन के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी. समूह की महिलाओं ने हार कर इसकी शिकायत पलामू निगरानी की टीम से की. टीम के सदस्यों ने पूरी तसल्ली के बाद दस हजार देकर समूह की अध्यक्ष रवीना खातून को कोऑर्डिनेटर के पास भेजा. कोऑर्डिनेटर ने जैसे ही पैसे लिए वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा.