लातेहारःजिले में हुए नक्सली हमले में पुलिसकर्मियों की मौत पर बीजेपी ने सफाई दी है. पार्टी ने कहा कि यह कायरता पूर्वक कार्यवाही है और छुपकर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- रांची: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रिम्स अलर्ट, चिकित्सा दल का किया गठन
नक्सलवाद का खात्मा
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने शनिवार को कहा कि राज्य से नक्सलवाद का खात्मा हो चुका है. उन्होंने कहा कि खूंटी और तोरपा के इलाके में रात में भी गाड़ियां अब चलने लगी है. इससे साफ होता है कि नक्सलवादी कमजोर हो रहे हैं और समाप्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय आने पर सरकार इस बाबत उचित कार्रवाई करेगी. दरअसल शुक्रवार की देर रात लातेहार जिले में एक पीसीआर वैन को कथित नक्सलियों ने निशाना बनाया. घटना में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. यह तब हुआ जब राज्य मुख्यालय में डीजीपी केएन चौबे वरिष्ठ पुलिस कर्मियों के साथ नक्सली नक्सली संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक कर रहे थे.