लातेहार: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कूड़पानी गांव में आदिम जनजाति समुदाय के एक ही परिवार के तीन लोगों की बाढ़ में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद भाजपा की प्रदेश स्तरीय टीम गांव पहुंची. टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल जाना और अपनी ओर से आर्थिक मदद भी की. इसके अलावा परिजनों को राहत नहीं मिलने पर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार को अचानक बाढ़ आ जाने के कारण आदिम जनजाति समुदाय की एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत नदी के बहाव में बहने से हो गई थी. मृतकों में दासू परहिया, उसकी पत्नी संगीता देवी और 4 साल की बच्ची शामिल थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा आदिवासी मोर्चा के प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चेरो, मनिका विधानसभा के प्रत्याशी रघुपाल सिंह और जिला 20 सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष राजधानी यादव के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय टीम गांव में पहुंची. टीम के सदस्यों को मृतक के परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि घटना के 3 दिन गुजर जाने के बावजूद आज तक जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मामले की जानकारी लेने गांव तक नहीं पहुंचे हैं.
भाजपा की टीम पहुंची गांव, की मदद