झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य की बिगड़ती विधि व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने दिया धरना, हेमंत सरकार से मांगा इस्तीफा

झारखंड में हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का विरोध प्रदर्शन जारी है. राज्य की बिगड़ती विधि व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी जिला इकाई ने लातेहार जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

BJP protests against Hemant government in latehar
बीजेपी का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jan 6, 2021, 6:12 PM IST

लातेहार: राज्य की बिगड़ती विधि व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी जिला इकाई ने लातेहार जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि राज्य में जंगल राज शुरू हो गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफा देने की मांग की है.




राज्य के विभिन्न जिलों में हो रहे हत्या, बलात्कार, नक्सली हिंसा आदि की घटनाओं के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लातेहार समाहरणालय के पास एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर मौजूद लातेहार जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह ने कहा कि झारखंड में जंगल राज शुरू हो गया है, हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया, बल्कि राज्य के विकास को पूरी तरह बाधित कर दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के शासनकाल में झारखंड राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची, इस सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.



हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन
धरना कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं ने अपने अपने हाथों में सरकार के खिलाफ नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.


राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
बीजेपी नेताओं ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर राज्य में तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें:लातेहार में सड़क पर पलटा ट्रक, हादसे में चालक की मौत

धरना में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता
हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बीजेपी के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिला महामंत्री पंकज सिंह, जिला महामंत्री वंशी यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, जिला सांसद प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, वरीय बीजेपी नेता राजधानी यादव, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, प्रमोद प्रसाद समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details