झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल में छात्रों की पिटाई मामलाः भाजपा की राज्य स्तरीय जांच टीम पहुंची बालूमाथ - students beaten by anti social elements

लातेहार में स्कूल में छात्रों की पिटाई मामले में भाजपा की राज्य स्तरीय जांच टीम शुक्रवार को बालूमाथ पहुंची. इसको लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने स्कूल में घुसकर छात्रों की पिटाई कर दी थी.

bjp-leaders-arrived-latehar-to-investigate-to-school-students-beating-case
लातेहार

By

Published : Apr 1, 2022, 10:50 PM IST

लातेहारः जिला के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी मध्य विद्यालय में घुसकर छात्रों की पिटाई किए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को भाजपा विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में भाजपा की राज्य स्तरीय टीम पूरे मामले की जांच करने बालूमाथ पहुंची. इस दौरान भाजपा नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वर्तमान सरकार में अपराधी निरंकुश हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- इंसानियत हुई शर्मसार: मासूम की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप उठेगी रूह

बालूमाथ प्रखंड स्थित सरकारी विद्यालय में 2 दिन पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों ने स्कूल में घुसकर वहां पढ़ने वाले छात्रों की जमकर पिटाई की थी. असामाजिक तत्वों के द्वारा पिटाई किए जाने से कई छात्रों को गंभीर चोट भी आई थीं. घटना के बाद बालूमाथ में लोगों में काफी आक्रोश पनपने लगा. घटना को तूल पकड़ता देख मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने इस घटना में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

जानकारी देते विधायक


बीजेपी नेता बालूमाथ पहुंचेः इस घटना के बाद भाजपा की राज्य स्तरीय टीम मामले की जांच करने बालूमाथ पहुंची. रांची विधायक सीपी सिंह, सिमरिया विधायक किशुन दास, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव, पूर्व विधायक प्रकाश राम और पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह ने भुक्तभोगी छात्रों के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से भी बातचीत की. बातचीत के क्रम में बताया गया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा बार-बार इस प्रकार की हरकत की जाती है.

छात्रों और शिक्षकों से मिलने के बाद भाजपा की टीम पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे पूरे मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी ली. जिस पर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है, 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की गयी है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें और जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएं उन पर कानूनी कार्रवाई हो. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी वही कार्य कर रहे हैं जो रांची में बैठे हेमंत सोरेन कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन एक समुदाय विशेष की तुष्टिकरण के लिए बहुसंख्यक समाज का शोषण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी स्कूल में असामाजिक तत्वों के द्वारा इस प्रकार की हरकत की जा रही है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details