झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केन्द्र के पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई पर बीजेपी उत्साहित, कहा- मोदी सरकार एक्शन वाली सरकार है. - झारखंड न्यूज

प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव ने प्रेस वार्ता में कहा कि मोदी जी की अगुवाई में बनी सरकार केवल वार्ता ही नहीं करती बल्कि देश पर बुरी नजर रखने वालों के खिलाफ एक्शन भी लेती है.

केन्द्र के पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई पर बीजेपी उत्साहित

By

Published : Mar 1, 2019, 2:04 PM IST

लातेहारः पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार की कार्रवाई से बीजेपी में काफी उत्साह है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लाल प्रतुल नाथ शाहदेव ने प्रेस वार्ता में कहा कि मोदी जी की अगुवाई में बनी सरकार केवल वार्ता ही नहीं करती बल्कि देश पर बुरी नजर रखने वालों के खिलाफ एक्शन भी लेती है.

केन्द्र के पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई पर बीजेपी उत्साहित

जिले में हो रहे बीजेपी के कामों से अवगत कराते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को ये सूचना मिली थी कि देश पर हमला करने के लिए आतंकवादी तैयारी कर रहे हैं, जिसपर भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को नेस्तनाबूद कर दिया. उन्होंने कहा कि देश को नुकसान पहुंचाने की जो भी कोशिश करेगा बीजेपी सरकार उसे मुंहतोड़ जवाब देगी. मोदी जी की अगुवाई में बनी सरकार केवल वार्ता पर नहीं मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है.

ये भी पढ़ें-गुमला में किसान मेला का आयोजन, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने किया उद्घाटन

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना और सरकार की कड़ी कार्रवाई से आम लोग काफी उत्साहित हैं. वही, बीजेपी कार्यकर्ता भी लोगों के बीच जाकर सरकार की नीतियों की जानकारी दे रहे है और केन्द्र में बीजेपी कि सरकार दोबारा लाने की तैयारियों में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details