झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश कमेटी के सदस्यों ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, गिनाई केंद्र सरकार के 1 वर्ष की गिनाई उपलब्धियां - BJP counts achievements of central government

लातेहार में बीजेपी प्रदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई है. वहीं राज्य सरकार की खामियों का उजागर भी किया है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे उसे पूरा किया गया है.

bjp press conference in latehar
बीजेपी की पीसी

By

Published : Jun 15, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 6:46 PM IST

लातेहारः केंद्र में बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल की 1 वर्ष पूरे होने के बाद बीजेपी प्रदेश कमेटी के निर्देश पर प्रदेश मंत्री मनोज सिंह और पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह ने लातेहार में प्रेस वार्ता किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं वर्तमान में झारखंड सरकार की खामियों को भी उजागर किया.

देखें पूरी खबर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे, उसे पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि धारा 370, राम मंदिर, सीएए जैसे कई ऐसे कार्य बीजेपी सरकार ने किए जो भारतीयों की अस्मिता से जुड़ा हुआ था.

ये भी पढे़ं-रांची में एटीएम से रुपया निकालना पड़ सकता महंगा, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया सच

वहीं, पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह ने झारखंड की हेमंत सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झारखंड को जंगलराज से मुक्ति दिलाई थी, लेकिन महागठबंधन की सरकार आते ही राज्य में जंगलराज फिर से कायम होने लगा है. गांव में लोग बात करने लगे हैं कि अब उग्रवादी फिर से गांव में आने लगे और उनसे खाना मांगने लगे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कुछ करना नहीं चाहती बस केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर घड़ियाली आंसू बहाती है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार वर्तमान में नाच न जाने आंगन टेढ़ा वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 6:46 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details