झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, 1 घायल - बाइक सवार की मौत

लातेहार के मनिका में मंगलवार को दो बाइक की टक्कर हो गई. इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है.

bike rider died in road accident
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

By

Published : Apr 13, 2021, 8:15 PM IST

लातेहारः जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इस कड़ी में जिले के मनिका थाना क्षेत्र के पुराना कस्तूरबा के पास मंगलवार को दो बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार रवींद्र यादव (38 साल) की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतक लातेहार के केडु गांव का रहने वाला था. जबकि दूसरा बाइक सवार चतरा निवासी हिमांशु पाठक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-धनबादः विद्युत कर्मियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर कार्य किया ठप, मीटर रीडिंग का भी काम बंद

मोड़ के कारण हुई टक्कर

बताया गया कि रवींद्र यादव लातेहार से मनिका की ओर आ रहा था और हिमांशु पाठक मनिका से लातेहार की ओर जा रहा था. दोनों की गति काफी तेज थी. इसी दौरान मोड़ के पास दोनों अचानक आमने सामने आ गए. जिससे दोनों बाइक सवार असन्तुलित होकर आपस में टकरा गए. घटना के बाद आस पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां रवींद्र यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद घायल हिमांशु को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details