लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र के करमाही गांव के पास एनएच 75 पर सोमवार को एक बाइक में अचानक आग लग गयी. इस घटना के बाद सड़क पर हंगामा मच गया और दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया. हालांकि बाद में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
बाइक से उठने लगी आग की लपटें:दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के दुदनगी गांव निवासी सुरेश सिंह अपनी बाइक से लातेहार से मनिका की ओर जा रहे थे. इसी बीच करमाही मोड़ के पास अचानक बाइक में आग लग गयी. बाइक चला रहे सुरेश सिंह सड़क पर बाइक छोड़कर भाग गए, जिससे उसकी जान बच पायी. इधर, देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलने लगी और उसमें से आग की लपटें उठने लगीं.
20 मिनट तक जलती रही बाइक:इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया. करीब 20 मिनट तक बाइक जलती रही. बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई थी. पुलिस के पहुंचने के बाद यातायात सामान्य हो सका.